हेमन ट्रॉफी:- जहानाबाद का संतोष का नाबाद शतक 111* रनों, पटना को 7 विकेट हरया।।

0

Khelbihar.Com।पटना।।

हाजीपुर जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी सोनपुर के रमणा मैदान पर हेमन ट्रॉफी के पूल ए के सेंट्रल जोन के अंतर्गत पटना और जहानाबाद के बीच खेला गया। टॉस पटना ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पटना की टीम 37.5 ओवर में 200 रन बना कर ऑल आउट हो गई। सिद्धांत विजय ने 20 गेंद मेन 29, कुमार मृदुल ने 1, अनमोल बोनी ने नाबाद 28, कुमार रजनीश ने 11, कुंदन गुप्तान ने 36, रिषभ राज ने 49, बलजीत बिहारी ने 8, हिमांशु हरि ने 0, हर्ष विक्रम ने 1, शशि आनंद ने 0, अभिजीत साकेत ने 7 रन बनाये। जहानाबाद की ओर से सौरभ ने चार, सूरज ने दो, विश्वास ने चार विकेट चटकाये।

Jehanabad-district-cricket-association-1-512x1024 हेमन ट्रॉफी:- जहानाबाद का संतोष का नाबाद शतक 111* रनों, पटना को 7 विकेट हरया।।

संतोष के नाबाद 111 रनों और हिमांशु के 42 रनों की मदद से जहानाबाद ने 23.4 ओवर में तीन विकेट पर 206 रन बना कर मैच सात विकेट से जीत लिया।

पटना के ओर सेे हिमांशु को 1 और ऋषव को 2 विकेट मिला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here