हेमन ट्रॉफी बिहार:-बांका के पुनीत का अर्दश्तक 92 रन, खगड़िया को 4 विकेट से हराया,

0

Khelbihar.Com।जम्मुई।।

हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पूल के ईस्ट जोन में आज खगड़िया और बांका के बीच मैच खेला गया।।

टॉस खगड़िया के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया ,खगड़िया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनकर ऑल आउट हो गयी।जिसमे पिचू गुप्ता ने 14 , गौतम यादव ने 36 , कार्तिकेय ने 9 , कुंदन ने 16 , सत्यीत ने 19 , प्रेम आर्यन ने 24 , धीरज कुमार 7 रन बनाये ।

बांका की ओर से गेंदबाजी में विश्वजीत झा ने 16 रन देकर 3 , रोहित कुमार ने 13 रन देकर 1 विकेट लिया,

162 रनों के लक्ष्य के जवाब में बांका ने 29.5 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बना कर मैच अपने नाम कर ली।जिसमे रघुयेंद्र ने 32 , रोहित प्रथम ने 13 , क्षितीज ने 5 , पुनीत ने 92 ,हालांकि पुनीत अपना शतक नही पूरा कर सके, मिलन ने 8 रन बनाये ।

खगड़िया की ओर से गेंदबाजी में मर्ज ने 27 रन देकर 1 , गौतम ने 40 रन देकर 2 और सत्यजीत ने 28 रन देकर 3 विकेट निकाले।

इसी तरह बांका टीम की दो जीत हो गयी है ,पहले में बिबाद के कारण वाक ओवर और दूसरे में खगड़िया को हरया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here