हेमन ट्रॉफी:-सारण ने शिवहर को 19 रन से हराया

0

Khelbihar.com।ईस्ट चम्पारण।

बीसीए के अंतर्गत ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वधान में स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी में चल रहे हेमन ट्रॉफी(वेस्ट जॉन) क्रिकेट टूर्नामेंट में सारण ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मैन ऑफ द मैच शतकवीर हिमांशु के शानदार 137 रन के बदौलत 50 ओवर में 208 रन का स्कोर खड़ा किया।शिवहर के तरफ से गेंदबाज अभिषेक ने 4 व रवि ने 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए शिवहर की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद भी सारण के प्रशांत कुमार सिंह ने 3 व प्रशांत कुमार ने 2 विकेट चटकाते हुए शिवहर को 47 वे ओवर में 180 पर आउट कर दिया।शिवहर के तरफ से शैलेश ने 50,अनुराग ने 32 व संदीप ने 30 रन का योगदान दिया। निर्णायक की भूमिका में स्टेट पैनल के कैलाशपति(दरभंगा) व अमरेन्द्र पांडेय(मधुबनी) थे।कल का मैच ईस्ट चम्पारण व शिवहर के बीच खेला जाएगा।

मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,संयुक्त सचिव प्रदीप नंदन शर्मा,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,कन्वेनर आनंद प्रताप सिंह,क्लब प्रतिनिधि गोपाल जी मिश्रा, सुरेंद्र पांडेय, हेमन के मुख्य चयनकर्ता संजय कुमार टुन्ना,संजीव कुमार व प्रकाश रंजन,वरिष्ठ खिलाड़ी डॉ नवनीत कुमार, दिवाकर सिंह,मदन सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।जानकारी मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन के द्वारा दिया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here