हेमन ट्रॉफी:-पूर्णया जिला 106 रनो से अररिया को हराया।

0

Khelbihar.Com।कटिहार।।
कटिहार जिला में चल रहे बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला हेमन ट्रॉफी (पूल-बी) ईस्ट ज़ोन से आज का मैच पूर्णया जिला बनाम अररिया जिला के बिच खेला गया! जिसमे पूर्णया जिला के कप्तान अभिषेक कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया ! पहले खेलते हुए पूर्णया जिला ने 249/10 रन बनाये।
जिसके प्रमुख स्कोरर!अभिषेक बाबू ने फिर से शानदार 86 रन बनाए !जिआउल हक़ ने 40 रन बनाए !शिशिर साकेत ने 30 रन बनाए !रोहन कुमार ने 21 रन बनाए !
जबकि अररिया जिला की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
अभिषेक राजा ने 10/46 रन देकर 3 विकेट लिए !
मोसद्दिक हुसैन ने 9/40 रन देकर 2 विकेट लिए !
मनीष सोनकर ने 8.3/52 रन देकर 2 विकेट लिए !
रवि शंकर, संजू सिंह और अलोक बिरजी ने 1-1 सफलता हासिल कि !


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अररिया जिला, 143 रनो पे आउट हो गयी!
प्रमुख स्कोरर!
मनीष सोनकर ने 28 रन बनाए !
कुंदन यादव ने 22 रन बनाए !
अलोक बिराजी ने 21 रन बनाए !
अनूप कुमार ने 19 रन बनाए !
जबकि गेंदबाजी में पूर्णया जिला की ओर से!
अमन खान ने 8/21 रन देकर 3 विकेट लिए !
राज सिंह नविन ने 7.1/28 रन देकर 2 विकेट लिए !
अमित कुमार ने 7/42 रन देकर 2 विकेट लिए !
जबकी अनिमेष कुमार ने 9/19 रन देकर 2 विकेट लिए !


इस तरह पूर्णया जिला ने इस मैच को 106 रनो से जीत कर 2 अंक प्राप्त किये! और पूल-बी से 6 अंक लेकर अंक तालिका में सर्वश्रेष्ठ होकर अगले राउंड में होने वाले 2 दिवसीय मैच के लिए कॉलिफाई कर लिया ! जिसकी मेज़बानी भी कटिहार जिला क्रिकेट संघ को ही करनी है !


आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अभय कुमार (भागलपुर )और श्यामदेव कुमार (नालंदा )ने निभाई! जबकि स्कोरर भूमिका में दीपक जैस्वाल और अंकित भास्कर थे ! कटिहार जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव जैस्वाल ने बताया के कल का मैच मेज़बान कटिहार जिला बनाम किशनगंज जिला के बीच राजेंद्र स्टेडियम के मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here