हेमन ट्रॉफी:-कटिहार ने किशनगज को 4 विकेट से हराया।।

0

Khelbihar.Com।कटिहार।।

कटिहार जिला में चल रहे बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला हेमन ट्रॉफी (पूल-बी) ईस्ट ज़ोन का आखरी मैच आज मेज़बान कटिहार जिला बनाम किशनगंज जिला के बिच खेला गया! जिसमे किशनगंज जिला के कप्तान साक़िब क़मर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया ! पहले खेलते हुए किशनगंज जिला मात्र 134 रनो पे धराशाई हो गयी!
जिसके प्रमुख स्कोरर!
नंदन मंडल ने जुझारू पारी खेलते हुए 51 रन बनाए !
इंतज़ार आलम ने नाबाद 25 रन बनाए !
इसके अलावा किसी भी बल्लेबाज़ ने विकेट पे टिक कर नहीं खेल पाए !


जबकि कटिहार जिला की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
नीलेश सिंह ने 4/12 रन देकर 3 सफलता अर्जित कि !
कप्तान रिज़वान अंसारी ने 7.4/14 रन देकर 3 विकेट चटकाए !
जबकी आदित्य, रवि, तनुज और सूरज को 1-1 सफलता मिली !
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कटिहार जिला ने 6 विकेट खो कर 136 रन बना लिए !
प्रमुख स्कोरर!
सूरज शर्मा ने 62 रन बनाए !
अनुपम कुमार ने 36 रन बनाए !


जबकि गेंदबाजी में किशनगंज जिला की ओर से!
अभिजीत दास ने 9/44 रन देकर 2 विकेट लिए !
मुहम्मद ज़ुल्फ़िकार ने .4/4 रन देकर 2 विकेट लिए !
रशीद इक़्बाल ने 4/15 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किए!
इस तरह कटिहार जिला ने इस मैच को 4 विकेट से जीत कर 2 अंक प्राप्त किये!


आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अभय कुमार (भागलपुर )और श्यामदेव कुमार (नवादा )ने निभाई! जबकि स्कोरर भूमिका में अंकित भास्कर और रोहन कुमार थे !कटिहार जिला क्रिकेट संघ के सचिव रितेश कुमार ने बताया के ईस्ट जोन पूल-बी के दोनों विजेताओं पूर्णया जिला बनाम भागलपुर जिला के बिच ज़ोन चैंपियनशिप दो दिवसीय मैच 17/03/19 और 18/03/19 को राजेंद्र स्टेडियम के मैदान पर सुबह 9 बजे से खेला जायेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here