पटना में मंशा कप अंडर-14 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2 अप्रैल से।

0

Khelbihar.com।पटना।।

रुद्रा इवेंट के तत्वाधान में आगामी दो अप्रैल से एल.बी.एस क्रिकेट एकेडमी (रेनबो फील्ड कंकड़बाग) के टर्फ विकेट पर मंशा कप अंडर-14 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है ।जिसका उद्देश्य जिला के खिलाड़ियो को अच्छे स्तर का मैच उपलब्ध कराना है।।

इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए आधार कार्ड,जन्म प्रमाणपत्र व वजन और लंबाई के अनुसार अंडर-14 के लिए 115 पॉइंट होना अनिवार्य है।

IMG-20190316-WA0008-576x1024 पटना में मंशा कप अंडर-14 पिंक बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2 अप्रैल से।

आयोजन सचिव ने बताया कि विजिता व उपविजिता टीम को शील्ड के साथ बैग और पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 मार्च है अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है ।9122777765, 9708218182

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here