कटिहार बी-डिवीजन लीग:-स्टार राइजिंग 152 रनों से जीत सेमी फाइनल में प्रवेश किया

0

Khelbihar.Com।कटिहार।


कटिहार जिला क्रिकेट लीग (डिवीजन-बी ) का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सन्नी कोल्ट्स बनाम स्टार राइजिंग क्रिकेट क्लब के बिच खेला गया ! जिसमे स्टार राइजिंग के कप्तान शीलू सिद्दीकी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया ! पहले खेलते हुए स्टार राइजिंग ने 242/10 रन बनाये। जिसके प्रमुख स्कोरर,आशुतोष ने 59 रन बनाए !
आसिम अख्तर ने 63 रन बनाए, रिषभ ने 26 रन बनाए !
रवि ने 24 रन बनाए !


जबकि सन्नी कोल्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए!
मो.शादाब ने 7/46 रन देकर 3 विकेट लिए ,तौकीर आलम ने 6/29 रन देकर 2 विकेट लिए ,आफताब ने 7/44 रन देकर 2 विकेट लिए , मो.फ़िरोज़ ने 6/33 रन देकर 1 विकेट लिए !
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सन्नी कोल्ट्स मात्र 90 रनो पे ढेर हो गयी,आसिफ ने 23 रन बनाए ,तैकिर आलम 24 रन,
जबकि गेंदबाजी में स्टार राइजिंग की ओर से इरफ़ान ने 5/20 रन देकर 3 विकेट लिए, अमन ने 4.4/14 रन देकर 2 विकेट लिए जबकी शीलू और गौरव ने 1-1 विकेट प्राप्त किए!

इस तरह स्टार राइजिंग ने इस मैच को 152 रनो से जीत कर सेमी फाइनल में प्रवेश किया !
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टार राइजिंग के आसिम अख्तर को उनके शानदार बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया!
आज के मैच में निर्णायक की भूमिका अजित सिंह और अंकित भास्कर ने निभाई! जबकि स्कोरर की भूमिका में थे राजा !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here