बीसीए के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सुनील कुमार का भूख हड़ताल देखे पूरी ख़बर

0

Khelbihar.Com।पटना।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध अविभाजित बिहार रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व कप्तान राह चुके सुनील कुमार का मोइनुल हक स्टेडियम में रविवार से भूख हड़ताल पर है।उनके समर्थन में कृष्णा पटेल समेत बिहार के क्रिकेटरों की भीड़ उमड़ पड़ी है ,।

अनशन

बिहार क्रिकेट संघ के जूनियर टीम के पूर्व चयनकर्ता सुनील कुमार का कहना है कि बीसीए राचिव व इनके पदाधिकारियों ने अपने अनैतिक कार्यों से खेल जगत को बदनाम कर दिया है ।पिछले दिनों कोईलवर में खिलाडिय़ों को पीटा गया,कोइलवर के प्रसासन भी देखती रह गयी थी ,उनपर केस भी दर्ज हुआ , लेकिन बिहार क्रिकेट संघ के सचिव समेत तमाम पदाधिकारी ने एक शब्द तक नहीं कहा ।उन्होंने कहा कि बीसीए के वर्तमान सचिव अपने विरोधियों को प्रताड़ित करने के लिए सभी गैर कानूनी तरीका अपना रहे हैं और हमलोग इसके खिलाफ जो लड़ाई लड़नी होगी वह लड़ेंगे।

कौन है सुनील कुमार :-

अविभाजित बिहार से सर्वाधिक 64 रणजी मैचों में सुनील ने शिरकत किया ।दलीप ट्राफी , देवधर ट्राफी में भी पूर्वी क्षेत्र का सुनील ने प्रतिनिधित्व किया था ।वर्ष 89 – 90 के सत्र में शेष भारत अंडर 19 की कप्तानी करते हुए सुनील ने उत्तर क्षेत्र के विरुद्ध 234 रन बनाये थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here