CSK:-सुरेश रैना ने आईपीएल में रचा इतिहास देखे ख़बर

0

Khelbihar.Com।पटना।।

इंडियन क्रिकेट लीग के सबसे बड़े बल्लेबाज सुरेश रैना ने शनिवार शाम इतिहास रच दिया। टूर्नामेंट के 12वें संस्करण के ओपनिंग मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए रैना पांच हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

virat-and-raina_1527028734 CSK:-सुरेश रैना ने आईपीएल में रचा इतिहास देखे ख़बर

विराट कोहली और सुरेश रैना इस 32 वर्षीय बल्लेबाज ने यह मुकाम पाने के लिए 177 मुकाबलों का समय लिया। मैच से पहले रैना जहां इस आंकड़े से 15 रन दूर थे तो विराट को 52 रन दूर थे, लेकिन अपनी टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे विराट कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि अगले मैच में अगर विराट 46 रन बना लेते हैं तो इस टूर्नामेंट के सबसे तेज पांच हजारी (164 मैच) बनकर रैना को पछाड़ सकते हैं।

इस मैच में सुरेश रैना 21 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर महज 70 रन पर ऑलआउट हो गई थी, जवाब में मेजबान चेन्नई आसानी से इस लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here