बीसीए बैठक:-अनसन पर बैठने वाले सुनील कुमार को नोटिस,देखे बैठक के महत्वपूर्ण निर्णय।।

0

Khelbihar.com।पटना।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ( बीसीए ) की कमिटी ऑफ मैनेजमेन्ट की बैठक पटना के बिहार स्टेट बार कौंसिल के चेम्बर नं0 – 164 में सम्पन्न हुई ।बीसीए के अध्यक्ष गोपाल बोहरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय एजेंडे के अनुसार कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये ।बैठक में रार्वप्रथम माननीय लोकपाल के निर्देश के आलोक में तीन ।सदस्यीय समिति के प्रतिवेदन पर विचारोपरान्त कमिटी ने पुनः सुनवाई का निर्णय लिया ।तदनुसार बीसीए के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को कमिटी द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित जिला यथा बक्सर , पूर्णिया , पूर्वी चंपारण तथा वैशाली के जिला क्रिकेट संघो के अध्यक्ष / सचिव एवं शिकायतकत्र्ताओं को सूचना निर्गत कर 07 अप्रैल को अपराहन दो बजे पटना के आरके भटटाचार्या रोड रिथतबीसीए के कार्यालय में राभी कागजातो रााक्ष्यों को जमा ।करना है ।

बैठक में उपरोक्त के अलावे माननीय लोकपाल से प्रस्ताव प्राप्त शिकायत की प्रतियां एवं अन्य आवश्यक कागजात पर सुनवाई हेतु संबंधित जिला संघो यथा किशनगंज तथा गया जिला संघ के अध्यक्ष / सचिव को सात अप्रैल को पूर्वाहन 11 .00 बजे तीन सदस्यीय समिति के समक्ष उपस्थित होने हेतु सीईओ को सूचना निर्गत करने का निर्देश दिया गया ।सीओएम द्वारा शिकायतकत्र्ताओं तथा संबंधित जिला संघो के कागजातों के परीक्षण एवं उनके पक्षों को सुनने के पश्चात गाननीय लोकपाल के आदेश के अनुपालन में निर्णय लेने तथा इसकी सूचना माननीय लोकपाल को प्रेषित करने का भी निर्णय लिया गया ।

बैठक में वार्षिक आम सभा की तिथि का निर्णय बीसीए के अध्यक्ष ।तथा सचिव को निर्धारित करने के लिए अधिकृत किया गया ।साथ ही बीसीए के नियमावली के नियम 11 ( 3 ) के तहत एजीएम का एजेंडा तय करने का निर्णय लिया गया ।बैठक में विशेष रूप से यह निर्णय लिया गया कि बीसीए के वर्तमान माननीय लोकपाल का कार्यकाल जो 14 अप्रैल 2019 को रामाप्त हो रहा है उराको विस्तार करते हुए माननीय लोकपाल की सहमति की प्रतवासा में ।वार्षिक आम सभा के निर्णय तक विस्तार करने पूर्ण सहमति बनी।।

बैठक में माननीय उच्चतम न्यायालय में बीसीए की ओर से पक्ष रखने वाले सुप्रीम कोर्ट के विद्वान अधिवक्ता श्री संतोष कुमार मिश्र का पारिश्रमिक देने का निर्णय लिया गया ।इसके साथ यह भी निर्णय लिया कि बीसीए की ओर से माननीय लोकपाल के समक्ष बीसीए का पक्ष रखने हेतु पटना उच्च न्यायालय के विद्वान अधिवक्ता संजीव कुमार मिश्र को सभी के अनुमोदन के बाद रिटेनर के रूप में नियुक्त किया गया ।इसके साथ ही उन्हें उचित पारिश्रमिक देने का भी निर्णय लिया गया ।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की छवि खराब करने में लगे संघ के सदस्य व पूर्व रणजी ट्रॉफी कप्तान सुनील कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है ।भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार , सचिव गनोज कुमार सिंह और संयुक्त सचिव राज्य पैनल अंपायर मनोज पांडेय को कोईलवर की घटना का दोषी मानते हुए कारण बताओ नोटिस के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णयल हुआ है ।

बैठक का संचालन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह ने किया ।बैठक में बीसीए के उपाध्यक्ष नवीन जमुआर , कोषाध्यक्ष आनंद कुमार , सीओएम के सदस्य प्रवीण कुमार , बीसीए के गीडिया कगिटी के चैयरमैन तथा लीगल एडवाइजर संजीव कुमार मिश्र , टूर्नामेंट कमिटी के चेयरमैन राजेश कुमार सिंह तथा सीईओ सुधीर कुमार झा ने अपने अपने विचार रखें ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here