पीसीए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चैंपियन बनी रानी टिकर की टीम

0

Khelbihar.Com।पटना।।

पीसीए क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट में आज फाइनल मुकाबला भागलपुर एल्वेन बनाम रानी टिकर के बीच पटवा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया ।।

टॉस जीतकर रानी टिकर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भागलपुर एल्वेन को पहले बलेबाजी करने को कहा,भागलपुर की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 215 रन का बड़ा सा स्कोर खड़ा कर दी,

पहले गेंदबाजी करते हुऐ रानी टिकर की ओर से फंटूश और छोटू को 3-3 विकेट ,बंटी और मोनू को 1-1 विकट मिला,216 रनों को पाने के लिए उतरी रानी टिकर की टीम 16 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खो कर इस फाइनल मुकाबले को 7 विकेट रहते अपने नाम कर लिया जिसमे संगम ने शानदार अर्दश्तक 85 रन, साहिल 45 रन ,छोटू ने 30 रन क्षितिज ने 20 रन और सागर ने 20 रन बनाए।।

राहुल यादव जो रानी टिकर के कप्तान है उन्होंने पहले गेंदबाजी करने के फैसले को बखूबी सही साबित किया और पीसीए टी-20 टूर्नामेंट के ट्रॉफी को अपने नाम किया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here