हेमन ट्रॉफी सेन्ट्रल जोन ग्रुप चैम्पियन बना नालंदा जिला

0

Khelbihar.Com।।हाजीपुर।।

शनिवार को शुरू हुई हेमन ट्रॉफी में नालंदा जिला की टीम , जहानाबाद जिला टीम से प्रथम पारी में 9 रन से पीछे रहने के पश्चात अपनी दूसरी पारी में जहाँ की पीच में रन नहीं बन रहा था वहां शानदार पारी खेलते हुए 30 ओवर में 172 रन बना कर ऑल आउट हो गया । वहीं जहाँ जहानाबाद जिला टीम ने प्रथम पारी में मामूली बढ़त 9 रनों का रख रखा था इसलिए उन्हें जीत के लिए 164 का लक्ष्य 30 ओवर में मिला, लेकिन पुरी टीम मात्र 28 .1 ओवर में 130 रन बना कर ऑल आउट हो गए ।


नालंदा जिला स्कोर- – 172/10 , 30 ओवर ।
अर्णव किशोर- 63 रन 65 बाॅल,
मुन्ना- 39 रन नाॅट आउट 39 बाॅल,
नमन – 20 रन 35 बाॅल ।

जहानाबाद जिला गेंदबाजी
कंचन- 5 -0- 41 – 3 विकेट ।
सौरभ सिंह- 6-0-37-2 विकेट ।
सूरज- 6-1–15-1 विकेट ।
विश्वास- 6-0-20-1 विकेट ।

जहानाबाद जिला बल्लेबाजी
जहानाबाद स्कोर- – 130/10, 28.1 ओवर ।
सूरज राठौड़- 45 रन नाॅट आउट 47 बाॅल,
संतोष- – 18 रन 30 बाॅल,
गौतम- – 14 रन 29 बाॅल,
कंचन- 12 रन 3 बाॅल ।

नवादा जिला गेंदबाजी ।
अजीत यादव- 5-1-14-3 विकेट ।
सौरभ- 5-1-13-2 विकेट ।
रश्मिकांत- 5.1-1-15-2 विकेट ।
अर्णव किशोर- 6-0-27-1विकेट ।
मनीष- 4-0-31-1विकेट ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here