मंशा कप अंडर-14 के सेमीफाइनल में पहुँची ट्रैंम्फान्ट की टीम

0

Khelbihar.Com।पटना।।

रुद्रा इवेंट द्वारा आयोजित मंशा कप अंडर-14 टूर्नामेंट का आज दूसरा क्वाटर फाइनल मैच में ट्रैंम्फान्ट क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया,

टॉस हारकर पहले खेलते हुए लक्ष्य की टीम सिर्फ 23 ओवर में 166 रन ही बनाई ,प्रथम 35,अतीत 26,अंकुर 26 रन,बीरेंद्र 18 रन बनाए,एक्स्ट्रा 26 रन बने,।। गेंदबाजी करते हुए ट्रैंम्फान्ट की टीम के नंदन को 3,पंकज निशांत और अनीष को 2-2 विकेट मिला।।

167 रनों के जबाब में ट्रैंम्फान्ट की टीम 23 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बना ली जिसमे यश राज 43 रन,यस्यनवी 33 रन,आदित्या21 रन,पार्थ 19,नंदन13 रन ,एक्स्ट्रा 26 रन ।
गेंदबाजी में लक्ष्य के ओर से कृष्णा 2,आर्यन,अंकुर,बीरेंद्र,आदित्या, को 1-1 विकेट मिला।।
ट्रैंम्फान्ट के नंदन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।।

IMG-20190405-WA0008-1024x768 मंशा कप अंडर-14 के सेमीफाइनल में पहुँची ट्रैंम्फान्ट की टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here