बीसीए के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक 7 अप्रैल को,

0

Khelbihar.Com।पटना।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की अति महत्वपूर्ण बैठक सात अप्रैल को संघ के कार्यालय में आयोजित की जायेगी । एसोसिएशन के अध्यक्ष के आदेश पर आहत हो रही इस बैठक के बारे में सभी सदस्यों को सूचना भेज दिया गया है ।

इस बैठक में विभिन्न जिलों में चुनाव संबंधी विवाद पर श्री मैन कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अजय नारायण शर्मा के मुद्दे पर भी बैठक में चर्चा होने की संभावना है तथा हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट पर भी चर्चा होगी ।

पिछली बेठक में हुए पेसलों को कंफर्म किया जायेगा । इसके अलावा काई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।।

बिहार क्रिकेट की जानकारी के लिए खेलबिहार.कॉम फेसबुक पेज को फॉलो कर के खेलबिहार न्यूज़ से जुड़े रहे।।http://www.Facebook.com/khelbihar24

1 COMMENT

  1. I haven’t seen a single man Committee any were in the country. Bihar Cricket Association is a only One which has been Governed by a Corrupt Secretary who has lost the power and President is Maasha Allah ! Hasi V aati hai Or Gussa V They have Tarnish the image of Bihar Cricket Association.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here