मंशा कप अंडर-14 में सीएबी रेड और ट्रैंम्फान्ट कि टीम जीती।।

0

Khelbihar.com।।पटना।।

रेनबो फील्ड के टर्फ विकेट पर आयोजित मंशा कप अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार के दिन दो मैच खेले गए, पहले मैच में सीएबी रेड के विशाल के शानदार और विस्पोटक शतक 103 रनों के कारण डीएवी पब्लिक स्कूल को 50 रनों से हरा दी और दूसरे मैच में ट्रैंम्फान्ट क्रिकेट एकेडमी ने सनी क्रिकेट क्लब को 75 रनों से हरया।।

पहले मैच में टॉस जीतकर सीएबी रेड की टीम खेलते हुए 21 ओवर में 7 विकेट खो कर 183 रनों का स्कोर बनाया जिसमे विशाल ने अपना शानदार शतक जमाया 103 रन,कैसिफ 28 रन,राजीव 12 रन,प्रतियुष 10 रन ,और 18 रन एक्स्ट्रा दिए।।गेंदबाजी करते हुए डीएवी की ओर से हर्ष 3,राहुल 2 और अव्यना और अनिकेत को 1-1 विकेट मिला।।

184 रनों के पाने के लिए उतरी डीएवी की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बना सकें जिसमे अव्यना 26,राहुल 25,हर्ष 12,आकाश 11,एक्स्ट्रा 25 रन बने।।सीएबी रेड के ओर से आदित्या प्रकाश,आदित्या राज,लावण्या और आदित्या को 1-1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच विशाल को दिया गया।।

IMG-20190404-WA0006-1024x768 मंशा कप अंडर-14 में सीएबी रेड और ट्रैंम्फान्ट कि टीम जीती।।

दूसरे मैच में टॉस हार कर पहले खेलते हुए ट्रैंम्फान्ट की ने 21 ओवर में 9 विकेट पर 201 रनों के स्कोर बनाया,जिसमे नंदन 43,यशयस्वि 40,पंकज 34,सिद्धांत 16 रन बनाए। सन्नी क्रिकेट क्लब के ओर से आनंद ने 4 विकेट ,रितेश 3 विकेट,राहुल 1 और इशांत 1 विकेट लिए,

202 रनों के जबाब में सन्नी क्रिकेट क्लब की टीम 17.5 ओवर में सिर्फ 126 रन ही बना सकी जिसमे आयुष 39 रन,हर्ष 37 रन,आंनद 11 रन बनाए,एक्स्ट्रा 25 रन बने।।गेंदबाजी करते हुए सिद्धांत को 4 विकेट अनीष और आंनद को 2-2 विकेट,प्रियदर्शी और यशयस्वि को 1-1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच नंदन को दिया गया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here