हेमन ट्राफी : नार्थ ज़ोन पूल चैंपियन बनी बेगूसराय

0

Khelbihar.com।पटना।।


मधुबनी के राजनगर में बेगूसराय और सुपौल के बीच खेले गए दो दिवशीय हेमन ट्रॉफी के पूल चैंपियनशिप मैच में बेगूसराय ने सुपौल को एक इनिंग और 44 रनों से हरा कर नार्थ ज़ोन का चैम्पियन बन गयी।


पहले इनिंग में 146 रनों से पिछड़ने के बाद दुसरे इनिंग में बैटिंग करने उतरी सुपौल की टीम 28 ओवर में 102 रन बनाकर आल आउट हो गयी। सुपौल की ओर से बैटिंग करते हुए कलीमुद्दीन ने 53, दानिस 8, राजेश सिंह 1, मोनू सिंह 6 , वीरेंदर 6 और विश्वजीत ने 8 रन बनाये। बेगूसराय की ओर गेंदबाजी करते हुए संदीप ने 3 , राम विनीत , शशि शेखर और इम्तयाज ने 2-2 तथा दलजीत ने एक विकेट लिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here