अंडर-19 टूर्नामेंट:- नवादा ने शेखपुरा को 232 रनों से हराया।।

0

Khelbihar.Com।नवादा।।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे रणधीर वर्मा अंडर – 19 अंतर जिला क्रिकेट में नवादा ने शेखपुरा को 232 रनों से हराया इस मैच में नवादा के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए नवादा के अभिषेक ने 80 , दीपक ने 50 , लव कुश ने 35 एवं इरशाद ने 27 रनों एवं आदि ने भी 28 रनों का योगदान दिया ।शेखपुरा के ओर से मुकेश ने 3 तथा विकास यादव और आदित्य मिश्रा ने दो – दो विकेट लिये ।नवादा ने पहले खेलते हुए 308 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा पूरा की टीम मात्र 22 .3 ओवरों में 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।विकास यादव ने 29 एवं मणिकांत ने 14 रनों का योगदान दिया ।गेंदबाजी में नवादा के अजय यादव एवं आदि ने तीन – तीन जबकि सोनू मौर्य एवं नाजिश ने दो विकेट चटकाये ।
कल का मैच नालंदा व लखीसराय के बीच खेला जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here