बेगूसराय ने निशित कुमार के कप्तानी में जारी की अंडर-19 प्लयेर लिस्ट ,देखे नाम

0

Khelbihar.Com।बेगूसराय।।

बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा मुजफ्फरपुर में आयोजित नॉर्थ जोन रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम का घोषणा बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय सिंह ने की ।।

टीम इस प्रकार है:- निशित कुमार(कप्तान) ,राहुल कुमार ,आदित्य सोनी ,विक्रम कुमार ,अनुराग कुमार ,रितेश कुमार(विकेटकीपर),अभिषेक झा, सुमित कुमार, सोनू कुमार ,शुभम राज, रवि कुमार ,सुमित कुमार ,विश्वजीत कुमार, सोनू कुमार ,मोहम्मद अजहर,

अतिरिक्त खिलाड़ी में :-रोशन कुमार ,सागर कुमार ,कुलवंत कुमार ,करण कुमार, मंटू कुमार और अजिंक्य शामिल हैं टीम मैनेजर के रूप में रणवीर कुमार नियुक्त किए गए हैं।।

बेगूसराय का पहला मुकाबला कल 16 अप्रैल को समस्तीपुर के खिलाफ होगा बेगूसराय समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सुपौल से मैच खेलेगी ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here