सचिन तेंडुलकर के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम के साथ विराट के फैन सुगुमार कुमार को ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड दिया जाएगा

0

Khelbihar.Com

महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम के साथ विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सुपर फैन सुगुमारकुमार को ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड दिया जाएगा। मुंबई में मंगलवार को यह घोषणा की गई जिसके बाद सुधीर और सुगुमार ने मिलकर सचिन का जन्मदिन को मनाते हुए केक कांटा।सुधीर को हाल में यह पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। सुधीर ने इस पुरस्कार को अपने ‘भगवान’ सचिन को समर्पित किया है। दूसरी ओर, सुगुमार बैंगलोर क्रिकेट फ्रैंचाइजी के सुपर फैन हैं जिन्होंने 2008 से लेकर आज तक एक भी मैच मिस नहीं किया है।

सुगुमार 2014 में दुबई में हुए 4 मैच भी देखने पहुंचे थे और हमेशा अपनी टीम को सपॉर्ट करने के लिए खुद को लाल रंग से पेंट करते हैं। सचिन ने 46वें जन्म दिवस पर सुधीर ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजीटल अभियान (जबरा क्रिकेट फैन) भी लॉन्च किया जिसमें दुनिया भर के प्रशंसक सचिन से जुड़ी उनकी यादों को एक विडियो के जरिए शेयर करेंगे।

यह अभियान 2019 क्रिकेट वर्ल्ड के पूरा होने तक सक्रिय रहेगा और टॉप विडियो पोस्ट को एक किताब मे छापकर सचिन को समर्पित की जाएगी। सुगुमार ने कहा, ‘मुझे इस बात कि बेहद खुशी है कि सुधीर अन्ना और मुझे इस सम्मानजनक अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। साथ ही यह जानकर और भी खुशी हुई कि पहली बार प्रशंसकों के सबसे प्रिय क्षणों को किताब के रूप मे छापा जाएगा।’

इस खास मौके पर सुधीर ने कहा, ‘हर एक फैन के पास सचिन सर की कोई खास याद जरूर होगी। इस पहल के जरिए मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा फैन्स आएं और अपनी सबसे अच्छी याद शेयर करें जिसे फिर सचिन सर को समर्पित एक किताब में डाला जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here