बाबू कुँवर सिंह स्वर्ण कप कबड्डी चैंपियनशिप का किताब वीर कुंवर सिंह क्लब आरा और चंदा टीम जीती,

0

Khelbihar.Com।जगदीशपुर।।

बाबू वीर कुँवर सिंह के 161वी विज्योत्सव के अवसर पर स्वयं सेवी संस्था “जन विकास क्रांति” व कबड्डी संघ भोजपुर द्वारा अजेय योद्धा बाबू कुँवर सिंह स्वर्ण कप कबड्डी चैंपियनशिप 2019 का डे नाईट कबड्डी मैच का आयोजन नयका टोला जगदीशपुर में किया गया | जिसमें पुरुष वर्ग के पार्टी में तथा महिला वर्ग की 4 टीमें भाग ली इस मैच का आगाज जन विकास क्रांति के महासचिव हिमराज सिंह, प्राचार्य कुमारी स्नेहा सिंह, सरथुआ पंचायत के मुखिया राकेश कुमार , कबड्डी एसोसीएसन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार तथा संयुक्त सचिव संतोष कुमार के देखरेख में हुआ |


12 टीमें टीमों का मैच अंकतालिका के आधार पर कराया गया जिसमें सेमीफाइनल में वीर कुंवर सिंह क्लब आरा,नेक नाम टोला , चंदा और जोगिया ने अपना धाक जमाया , इसके बाद सेमीफाइनल में वीर कुंवर सिंह क्लब आरा बनाम नेकनाम टोला और चंदा बनाम जोगिया का मैच कराया गया , जिसमें एक तरफ से वीर कुंवर सिंह क्लब आरा एवं दूसरी तरफ से चंदा की टीम ने फाइनल के लिए क्वालीफाई की |

IMG-20190424-WA0001-1024x768 बाबू कुँवर सिंह स्वर्ण कप कबड्डी चैंपियनशिप का किताब वीर कुंवर सिंह क्लब आरा और चंदा टीम जीती,

फाइनल मैच में वीर कुंवर सिंह क्लब बनाम चंदा के बीच हुआ यह फाइनल मैच बहुत ही रोमांचक रहा अंक तालिका का उलट-फेर होता रहा लेकिन बाद में वीर कुंवर सिंह क्लब आरा ने चंदा को 45-34 से पराजित किया , 11 पॉइंट के बढ़ोतरी के साथ वीर कुंवर सिंह क्लब आरा फाइनल का विजयी हुआ , और एक तरफ महिला वर्ग के फाइनल मुकाबला में चंदा बनाम जन विकास क्रांति की टीम के बीच हुआ जिसमें चंदा की टीम ने 40- 35 के अंतराल से चंदा की टीम विजेता बनी।।

IMG-20190424-WA0005 बाबू कुँवर सिंह स्वर्ण कप कबड्डी चैंपियनशिप का किताब वीर कुंवर सिंह क्लब आरा और चंदा टीम जीती,

,जिसमें बेस्ट रेडर प्रतिभा कुमारी और बेस्ट डिफेंडर (ऑलराउंडर ) कुसुम सिंह रही और दूसरी तरफ पुरुष वर्ग में बेस्ट रेडर अमन कुमार ठाकुर एवं बेस्ट डिफेंडर चंदा टीम से राहुल कुमार रहे मैच का आनंद मध्य रात्रि तक दर्शकों ने लिया | पुरस्कार वितरण समाजसेवी डॉ अनिल कुमार सिंह ,राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी राजस्थान से आए हुए कृष्ण कुमार यादवऔर कबड्डी एसोसिअशन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया ,पुरुष वर्ग के विजेता को 5000 एवं ट्रॉफी एवं उपविजेता को ट्रॉफी और2500 एवं दूसरी तरफ महिला वर्ग के विजेता को ट्रॉफी के साथ ₹2500 एवं उपविजेता को ट्रॉफी के साथ ₹1000 से सम्मानित किया गया |

IMG-20190424-WA0004 बाबू कुँवर सिंह स्वर्ण कप कबड्डी चैंपियनशिप का किताब वीर कुंवर सिंह क्लब आरा और चंदा टीम जीती,

इस अवसर पर मुख्य रूप से मो. शाहिद , डॉ.प्रेम कुमार, धर्मेंद्र कुशवाहा , मनु कुशवाहा ,पप्पू कुमार, विकास चौधरी ,संजय कुमार सिंह, रितेश कुमार ,धनजी कुमार ,आरती कुमारी ,नीलम कुमारी ,रोशनी कुमारी ,साक्षी कुमारी सहित हजारो लोग उपस्थित थे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here