Khelbihar.Com।किशनगज।।

बिहार क्रिकेट संघ के अंतर्गत आयोजित अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के ईस्ट जोन जिसकी मेजबानी किशनगज को दिया गया है गुरुवार के खेले गए पूल बी के मैच में पूर्णिया ने अररिया को 6 विकेट से हराया ।।

टॉस जीतकर अररिया की टीम पहले खेलते हुए 41.5 ओवर में 173 रन बनाए जिसमे राजा बाबू 37 ,नवनीत 29 और उत्तम 26 रन बनाए ,गेंदबाजी में पूर्णिया के सकलेन को 4 और अमर को 3 विकेट मिला।।

174 रनों के जबाब में पूर्णिया की टीम 31.2 ओवर में 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया और इस मैच को 6 विकेट से जीत लिया।जिसमे अक्विब 61* रितिक 42 और रोहन 21 रन बनाए।।अररिया के उत्सव को 2 और नवनीत को 1 विकेट मिला।।मैन ऑफ द मैच अक्विब को मिला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here