Khelbihar.com।पटना।।

पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में खेले जा रहे रेवोल्यूशन टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज के पहले सेमीफाइनल मुकाबला में अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हरया ओहि दूसरे सेमीफाइनल में गुरु गोविंद सिंह इलेवन ने रेवोल्यूशन पटना को 71 रन से हराया कर दोनों टीम फाइनल में प्रवेश की ।।

पहले मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए त्रिशुल क्रिकेट एकेडमी ने 18.6 ओवर में 134 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।जिसमे उत्कर्ष 42 रन, सूरज 39 रन बनाये ।गेंदबाजी करते हुए अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के ओर से अभिनव और नंदकिशोर 3-3 विकेट मिला।।

135 रनों के पाने उतरी अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने 19.3 ओवर में 8 विकेट खो कर 137 रन बना लिया जिसमे ऋषिकेष 27 रन , गुलशन 27 रन , तरुण 26 रनों का योगदान किया।।अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी के अभिनव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

IMG-20190427-WA0011-1024x768 रेवोल्यूशन टी - 20 क्रिकेट कप :-अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी और गुरु गोविंद सिंह इलेवन    फाइनल में।

दूसरे मैच में गुरू गोविंद सिंह इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट 189 रन बनाये,बल्ले से सेगुलशन 69 रन और मुशर्रफ 50 रन के अर्दश्तक में दोनों ने ताबड़तोड़ बलेबाजी किया बाद में नीरज ने 29 रनों का योगदान दिया।।गेंदबाजी में रेवोल्यूशन पटना के इल्तजा ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए।

190 रनों के लक्ष्य को पाने उतरी रेवोल्यूशन पटना की टीम 19 ओवर में 118 रनों पर ऑल आउट हो गई ।आदर्श 39 रन , कामिल 17 रन , श्रीरम 17 रन बनाए।गेंदबाजी में गुरु गोविंद सिंह एल्वेन के मुशरफ 2 विकेट, अमन 4 विकेट , आदर्श आर्यन 3 विकेट लिया ।।

मुशर्रफ को उसके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here