Khelbihar.Com

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और पूनम यादव का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए प्रस्तावित किया है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनी गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने यहां महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम के साथ बैठक की. करीम ने सीओए को इन खिलाड़ियों के नाम सुझाए.

बुमराह भारतीय टीम का सबसे अहम हिस्सा हैं और आगामी विश्व कप में टीम की गेंदबाजी का भी नेतृत्व करेंगे. शमी भी विश्व कप के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने कुछ समय पहले वनडे टीम में दमदार वापसी की है. लंबे समय से केवल टेस्ट टीम का हिस्सा रहने वाले हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा भी आगमी टूर्नामेंट में खेलेंगे.

महिला टीम की पूनम ने भी दमदार प्रदर्शन किया है. वह इंग्लैंड में हुए पिछले विश्व कप में भी टीम का अहम हिस्सा थीं.

53 क्रिकेटर्स को मिल चुका है अर्जुन अवॉर्ड

बता दें कि अब तक 53 क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को अर्जुन अवॉर्ड मिला था. सौरभ गांगुल, राहुल द्रविड, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और मिताली राज वो स्टार खिलाड़ी हैं जिन्हें यह अवॉर्ड मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here