Khelbihar.Com।पटना।।

अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने पटना सिटी के मनोज कमलिया स्टेडियम में रविवार को संपन्न रेवोल्यूशन कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने गुरु गोविंद सिंह इलेवन को सात विकेट से पराजित किया।


अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए गुरु गोविंद सिंह इलेवन ने अच्छी शुरुआत के बाद भी निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन ही बना सकी। जवाब में अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने 15.2 ओवर शुभम (54 रन) और ऋषिकेष (38 रन) की शानदार बैटिंग की बदौलत तीन विकेट पर 133 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।


विजेताओं को मधुप मनी पिक्कु (ज्वाइंट सेक्रेटरी, वेब जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया), मुदित मनी (राज्य परियोजना प्रबंधक, सीएससी, बिहार), संतोष कुमार तिवारी (राज्य प्रमुख, सीएससी बिहार), रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा), सरदार चरण सिंह, डीएसपी अशोक पांडेय, मानवाधिकार आयोग व सामाजिक न्याय आयोग के उपाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष कन्हैया यादव और पूर्व रणजी प्लेयर गुरजीत सिंह सोनी पुरस्कृत किया।

IMG-20190428-WA0033-473x1024 अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने जीता रेवोल्यूशन कप


विजेता टीम के शुमभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अर्श आर्यन को मैन ऑफ द सीरीज, अमन गोस्वामी को बेस्ट बॉलर और ऋषिकेष को बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार दिया गया। मैच के अंपायर जसीम अहमद और नीतेश कुमार थे जबकि स्कोरर नीरज कुमार थे।


संक्षिप्त स्कोर
गुरू गोविंद सिंह इलेवन : 16 ओवर में 8 विकेट पर 131 रन, अर्श आर्यन 28 रन, सौरभ 27 रन, नीरज नाबाद 22 रन, नीलेश 2/21, रौशन 2/24, आदित्य व तरुण-एक-एक विकेट, रन आउट-2
अनुआनंद स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी : 15.2 ओवर में तीन विकेट पर 133 रन, शुभम 54 रन (40 गेंद), ऋषिकेष 38 रन (34 रन), अमन 1/17

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here