Csk Super Cubs:-ब्रोवो ने गाया धोनी की बेटी जीवा के लिए गाना,देखे ब्रोवो का नया गाना

0

Khelbihar.Com

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो डीजे भी हैं और अपने ‘चैंपियन’ गाने के लिए काफी मशहूर भी हैं। ब्रावो अपने इस गाने का एक नया वर्जन लेकर आए हैं, जो आपका दिल जीत लेगा। दरअसल ये नया वर्जन है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल क्रिकेटरों और सपोर्ट स्टाफ के बच्चों के लिए।

इस गाने में आपको महेंद्र सिंह धौनी की बेटी जिवा से लेकर हरभजन सिंह की बेटी हिनाया तक सब बच्चे नजर आएंगे। इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है। डीजे ब्रावो पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो में सभी बच्चे मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। साक्षी धौनी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया पर इन सभी बच्चों को ‘चेन्नई सुपर कब्स’ कहा जाता है और ब्रावो ने भी इसी नाम से ये गाना रिलीज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here