क्रिकेट न्यूज़:-शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी ने जम्मुई को 5 विकेट से हराया।।

0

Khelbihar.Com

जम्मूई क्रिकेट। जम्मुई के स्थानीय श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में एक प्रैक्टिस मैच शेखपुरा ने जम्मुई को 5 विकेट से पराजित किया।।

टॉस जम्मुई ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें पूरी टीम सिर्फ 142 रन 26.1 ओवर में बनाया,आदित्या 26 रन,रमीज़ राजा 26 रन,जयपाल 27 रन का योगदान दिया।।गेंदबाजी में शेखपुरा क्रिकेट एकेडमी के शशि और साजिद को 2-2 विकेट और सलमान को 3 विकेट मिला।।

143 रनों के जबाब में शेखपुरा सीए की टीम इस मैच को 5 विकेट रहते अपने नाम कर लिया जिसमे रंजन ने शानदार अर्दश्तक लगाते हुए 62 रन बनाए, अभिषेक 47 रन ।गेंदबाजी में जम्मुई के रंजन को 2 तथा बादल को 1 विकेट मिला।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here