Khelbihar.Com

मोतिहारी।। शानिवार को अंडर-16 का जो लिस्ट जारी किया गया था उसमें ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम के निर्देशानुसार निम्नलिखित खिलाड़ियों को पूर्व में उनके ट्रायल के आधार पर आज से शुरू हुए फाइनल सेलेक्शन ट्रायल के लिए जो कि श्री संजय कुमार टुन्ना, श्री प्रकाश रंजन, श्री प्रितेश रंजन एवम मोहम्मद फैसल गनी के देखरेख एवम निर्देशानुसार हो रहा है

इन खिलाड़ियों के नाम जोड़ दिया गया है:-
1-हिमांशु कुमार
2-इमरान हाशमी
3-नित्यम राज
4-गुलशन कुमार
5-आदित्य राज
6-अंकुर कुमार
7-आयुष कुमार
8-विशाल कुमार
9-राजा
10-आकाश राउत
11-अमित कुमार
12-आसिफ अंसारी
13-आशीष राज
14-दीपांशु कुमार

अंडर-14 में इन खिलाड़ियो को जोड़ा गया।।
1-शिवम कुमार सिंह
2-अभिषेक कुमार
3-दीपक कुमार सिंह
4-अमन उज्ज्वल
5-अंकुर कुशवाहा
6-सत्यम कुमार(पेस बॉलर)
7-आसिफ मुस्तफा
8-उत्तम कुमार
9-सुधांशु कुमार

विदित हो कि उपरोक्त खिलाड़ियों का चयन 28-03-19 को चयनकर्ता, श्री प्रितेश रंजन एवम मोहम्मद फैसल गनी द्वारा किया गया था।
सभी खिलाड़ी 2.30pm को गाँधी मैदान में अपने अपने documents के साथ चयनकर्ताओं को रिपोर्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here