आईपीएल-2019 का क्वालीफायर-1 का मुकाबला चेन्नई और मुंबई से मंगलवार को

0

Khelbihar.com

न्यू दिल्ली:- तीन बार के विजेता मुंबई इंडियंस का मंगलवार को चेन्नई में होने वाले आईपीएल 2019 के क्वालीफायर 1 में मुकाबला तीन बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा।मुंबई इंडियंस ने रविवार को अपने घरेलू मैदान पर अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को – विकेट से पराजित किया।

सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में मुंबई ही पहुचा गयी है जहाँ तक चेन्नई और मुम्बई की बात करे तो मुम्बई चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने में कामयाब रही है और आईपीएल के रिकॉर्ड भी यही कहती है की मुम्बई के सामने धोनी की टीम संघर्ष करती दिखती है।।

आईपीएल प्लेऑफ मैचों का कार्यक्रम

क्वालीफायर-1 :

7 मई : मुंबई इंडियंस वि. चेन्नई सुपर किंग्स (चेन्नई)

एलिमिनेटर :

8 मई : दिल्ली कैपिटल्स वि. सनराइजर्स हैदराबाद (विशाखापत्तनम)

क्वालीफायर-2 :

10 मई : 7 मई की पराजित टीम वि. 8 मई की विजेता टीम (विशाखापत्तनम)

फाइनल :

12 मई : क्वालीफायर-1 की विजेता टीम वि. क्वालीफायर-2 की विजेता टीम (हैदराबाद)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here