बिहार स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग( M&W)ट्रायल 10 मई से, क्लिक कर देखे,

0

Khelbihar.Com

पटना::बिहार स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन उप-जूनियर स्टेट बेंच- प्रेस, डेडलिफ्ट और पावरलिफ़िंग ट्रायल (M & W) का आयोजन 10 मई 2019 को स्टार द जिम, धनसारघाट रोड बिहार शरीफ नालंदा –803101 में आगामी राष्ट्रीय सब-जूनियर बेंच-प्रेस के लिए कर रहा है।

बेगमपुर (दिल्ली) में 2 से 4 “जून, 2016 तक आयोजित होने वाली डेडलिफ्ट और पावरलिफ्टिंग (सुसज्जित और असमान) चैम्पियनशिप सभी इच्छुक प्रतिभागियों को इस परीक्षण के लिए सह-आमंत्रित किया गया है, साथ ही बिहार के पावरलिफ्टर्स के लिए एशियाई बेंच में भाग लेने के लिए परीक्षण का आयोजन  – 10 एच, 2019 स्थल पर एक ही स्थान पर प्रेस चैम्पियनशिप- स्टार द जिम, धनसारघाट रोड बिहारशरीफ नालंदा –803101 समय-शाम 04 बजे से शाम 6 बजे तक। मीटीरग का आयोजन बिहार स्पोर्ट्स पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के कार्यालय में 04 मई 2019 को सुबह 11 बजे से किया गया।जिसमे   सौरव कुमार (महासचिव), अन्य अधिकारियों के साथ मीटिंग किया गया।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here