Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देश पर होनेवाली टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए शेखपुरा हिल्स स्टार, बॉस्को चैंप्स और छपरा रेंजर्स ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है आयोजन अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि इस लीग में शामिल होनेवाली टीमों में से एक शेखपुरा ने सबसे पहले अपने खिलाडिय़ों की सूची जारी की। इसके बाद दो अन्य टीमें घोषित हुईं। जल्द ही अन्य टीमें अपने-अपने खिलाडिय़ों की लिस्ट जारी करेंगी। इस लीग का मकसद ग्रामीण प्रतिभाओं को बड़ा मंच देना है। लीग की शुरुआत इस माह में होगी।

तीनों टीमो की खिलाड़ियो की लिस्ट इस प्रकार है:-

IMG-20190424-WA0024 टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए शेखपुरा हिल्स स्टार, बॉस्को चैंप्स और छपरा रेंजर्स ने अपनी टीमों घोषणा की


शेखपुरा हिल्स स्टार :
शशि कुमार (कप्तान), अमन राज, अजीत, विकास कुमार, अमित कुमार, धनंजय राज, समरजीत सिंह, आलिशान, गणपत यादव, सरफराज अहमद, अमित कुमार, जुल्फिकार अली अमजद, आशुतोष कुमार सिंह, आयुष राज, धीरज कुमार, कन्हैया कुमार, विक्रम कुमार, अभिषेक कुमार, अफरोज, गौरव कुमार।

IMG-20190424-WA0025 टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए शेखपुरा हिल्स स्टार, बॉस्को चैंप्स और छपरा रेंजर्स ने अपनी टीमों घोषणा की

बॉस्को चैंप्स : मुहम्मद फैजल कप्तान, तनवीर आलम, दानिश खान, दिनेश कुमार विकेटकीपर, अभिषेक, चंदन, मयंक, प्रिंस कुमार, अमित कुमार, धन्नु शर्मा, समर कुमार, राहुल सिंह, बिलाल वॉरिश सिंह, मिथिलेश कुमार, शोभित कुमार, सौरव कुमार, शक्ति राज, आदित्य कुमार, रिज्जू खान, विपिन, आमिर खान,।।

IMG-20190424-WA0022 टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए शेखपुरा हिल्स स्टार, बॉस्को चैंप्स और छपरा रेंजर्स ने अपनी टीमों घोषणा की

छपरा रेंजर्स : शाकिब हुसैन, विशाल कुमार, प्रिंस, अखिलेश प्रितम ंिसंह, मुहम्मद कैश, मुहम्मद आसिफ, आफताब आलम, जितेंद्र कुमार, फैसल अली, अनिश शर्मा, आर्यन राज विकेटकीपर, हिमांशु गुप्ता, प्रशांत सिंह, फरहान खान, अरशद अली, आयुष कुमार, मुहम्मद नवाज, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, अतुल सिद्धार्थ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here