गोल्ड कप कब्बडी एवं दौड प्रतियोगिता 20 मई से,भाग लेने के लिए देखे।।

0

Khelbihar.com

पटना बाढ़::सद्भावना खेल-कूद अकादमी अथमलगोला एवं क्रीडा भारती राज्य स्तरीय बालक और बालिका गोल्ड कप कब्बडी एवं दौड प्रतियोगिता व स्व बचनेश्वर सिंह स्मृति सम्मान समरोह का आयोजन किया जा रहा है।।

यह प्रतिक्रिया बिहार राज्य कब्बडी संघ,क्रीडा भारती दक्षिणी बिहार और नेहरू युवा केन्द्र संघटन पटना से मान्यता प्राप्त है। यह प्रतियोगिता की शुरआत 20 मई से होगी और 22 मई को फाइनल होगा।।इसका आयोजन ग्राम-रूपस टोला,थाना अथमलगोला बाढ़, पटना।।

इस प्रतियोगीता में भाग लेने के लिए कोई भी खिलाडी भाग ले सकते हैं जिनका उम्र 15 वर्ष से निचे हो या 15 वर्ष से उपर हो ओ भाग ले सकते है प्रतियोगीता मे है ।100 मीटर 200मीटर 400 मीटर 600 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर कबड्डी प्रतियोगीता ये सभी सामिल है।भाग लेने के लिये सम्पर्क करे 9504077248,9110901480.।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here