हेमन फाइनल लाइव स्कोर:-भागलपुर की पहली पारी 136 पर सिमटी,बोर्ड एल्वेन को शुरुआती 2 विकेट गिरा।।

0

Khelbihar.Com

भागलपुर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर क्रिकेट संघ के दुआर अयोजित हेमन ट्रॉफी सुपर लीग का फाइनल मुकाबला भागलपुर बनाम बोर्ड एल्वेन के बीच खेला जा रहा है यह मुकाबला तीन दिवसीय मैच होगी।।

खेलबिहार न्यूज़ के रिपोर्टर राहुल यादव(भागलपुर) दुआरा दी गयी जानकारी के अनुसार टॉस बोर्ड एल्वेन ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भागलपुर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया ।

भागलपुर अपनी पहली पारी में सिर्फ 43 ओवर खेल कर 136 रह ही बना पाई जिसमे अरशाद 21 रन,सचिन 12 रन,विकाश 7,आनंद 20,शेकर 10,अमीर 32 ,सुर्या 19 और हुसैन 2 रन का योगदान दे सके बाकी के बलेबाज फ़ैज़य ,बासुकीनाथ, और अभिषेक 0 पर पवेलियन लौट गए।।

बोर्ड एल्वेन के गेंदबाजी मे सबीर ,आशुतोष अमन,शिवम को तीन-तीन विकेट मिला, विवेक को 1 विकेट मिला।।

अपनी पहली पारी खेलने उतरी बोर्ड एल्वेन को ओपनर बाबुल और गनी के रूप में बड़ा झटका लगा सिर्फ 9 रन पर बोर्ड एल्वेन ने 2 विकेट खो दिए है ,यह झटका भागलपुर के गेंदबाज अभिषेक और अमीर ने दिए है।।

लाइव न्यूज़ उपडेट और लाइव मैच देखने के लिए हमारे फ़ेसबुक पेज से जुड़े click on Link:-http://www.facebook.com/khelbihar24

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here