अंडर-19 चैंपियनशिप:- खगड़िया ने गया को 43 रनों से पराजित किया।।

0

Khelbihar.com

खगड़िया।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के चैंपियनशिप मुकाबले जो खगड़िया जिला क्रिकेट संघ के मेजबानी में खगड़िया ने गया को 43 रनों से हराया।।

गया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और खगड़िया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुए खगड़िया की टीम ने ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 216 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें बलविंदर ने शानदार अर्दश्तक 69 रन ,कुणाल ने 46 और कार्तिक ने 30 रनों का योगदान दिया।।गया की ओर से विक्की को 3 विकेट,अफजल 2 विकेट मिला।।

217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम 44.1 ओवर में 173 रनों पर पवेलियन लौट गयी, जामी खान 42 रन , रंजन राज ने 39 रन और साकीर रहमान ने 37 रनों रन बनाए।। खगड़िया के गेंदबाज विश्वजीत को और कार्तिकेश को 2-2 विकेट मिला।। रविवार को खगड़िया का सामना नालंदा से होग ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here