पटना जिला बास्केटबॉल चैलेंज में बॉयज और गर्ल की यह टीमें पहुँची सेमीफाइनल में क्लिक कर देखे।।

0

Khelbihar.com

पटना. पाटलिपुत्र खेल परिसर के बास्केटबॉल कोर्ट पर आयोजित तृतीय पटना जिला बास्केटबॉल चैलेंज के बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डीएवी बीएसइबी ने लोयला हाइ स्कूल को एकतरफा मुकाबले में 15-7 से पराजित किया. केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की टीम ने टीजीएस की टीम को 20-14 के मामूली अंतर से हराया ,बीडी पब्लिक स्कूल की टीम ने केवि बेली रोड को 20-15 से पराजित कर बाहर का रास्ता दिखाया, क्वार्टर फाइनल के अंतिम मुकाबले में संत माइकल ने केंद्रीय विद्यालय खगौल को एकतरफा मैच में 17-10 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ओहि महिला वर्ग में डीएवी बीएसइबी, केवि कंकड़बाग, संत माइकल और बीडी पब्लिक स्कूल की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी. शुक्रवार को बालिका वर्ग में खेले गये राउंड रोबिन के मैच में जीत दर्ज कर केंद्रीय विद्यालय बेली रोड, माउंट कार्मेल, डीपीएस और एनडीए की टीमें अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही।।

बास्केटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सुशील कुमार ने बताया कि शनिवार को शाम पांच बजे विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here