एलआईपीकेएल कबड्ड़ी लीग में बिहार के दो खिलाड़ी और एक महिला कोच स्मिता कुमारी का चयन।।

0

Khelbihar.com

पटना।। प्रो कब्बडी को टकर देने एल आई पी के एल का भव्य ऊद्धघाटन सोमवार को पूना मे श्री छत्रपतिशिवा जी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बिलवाडी मे होगा।।

IMG-20190512-WA0042-1024x410 एलआईपीकेएल कबड्ड़ी लीग में बिहार के दो खिलाड़ी और एक महिला कोच स्मिता कुमारी का चयन।।

जिसमे बिहार के दो खिलाड़ीयो का चयन हूआ है, सौरव कुमार और डाक्टर कुमार के नाम से प्रसिद्ध बेगूसराय के खिलाडी हैं।।,

दोनो खिलाड़ी आपने प्रतिभा को दिखाएँगे इस लीग में और महिला टीम की कोच के रूप मे बिहार की एकमात्र महिला एशिया गोल्ड मेडलिस्ट स्मिता कुमारी जी आपनी अनुभव को शेयर करते महिला टीम के साथ जुड़ेगी।

कब्बडी एशियोसन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार और सचिव मुकेश कूमार ने बधाई देते हुए और कहा कि कब्बडी बाबू से प्रसिद्ध प्रसाद बाबू सर ने वह कर के दिखाया जो कि गरीब बच्चों का सपना पुरा हो,आज सम्पूर्ण भारत में एल आई पी के एल का अलग पहचान बना है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here