रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट में नालंदा ने गया को 4 विकेट हराया।।

0

Khelbihar.com

खगड़िया। मैन ऑफ द मैच आदित्य राज (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी और अर्णव किशोर (39 रन) और नमन गौरव (नाबाद 39) की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत रणधीर वर्मा अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के जोनल चैंपियनशिप में नालंदा ने गया को चार विकेट से पराजित किया।


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खगड़िया जिला क्रिकेट संघ द्वारा संसारपुर के टर्फ विकेट पर आयोजित इस मैच में नालंदा ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। गया ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 27.1 ओवर में 129 रन बनाये। गया की ओर से रंजन राज ने 18, विक्की रंजन 12, कुमार शांतनु ने सात चौकों की मदद से 37 गेंद में 35, प्रवीण ने नाबाद 12 रन बनाये। अफसल खान ने 9 और महेंद्र ने 8 रन बनाये। नालंदा की ओर से आनंद पटेल ने 5 ओवर में 19 रन देकर दो, सिद्धार्थ कुमार ने 2 ओवर में 16 रन देकर एक, आदत्यि राज ने 8.1 ओवर में 24 रन देकर पांच, राजपाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट चटकाये।


जवाब में नालंदा ने कप्तान नमन गौरव (39 रन), अर्णव किशोर (39) और चंद्रशेखर (22 रन) के शानदार बैटिंग की मदद से 28.1 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। गया की ओर से अफसल खान ने 9 ओवर में 26 रन देकर चार, महेंद्र ने 7 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट चटकाये। नालंदा के आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here