25 मई से पटना में टैलेंट लीग होगा आगज, लिटील क्रियेर्ट्स रॉकर्स टीम घोषित

0

Khelbihar.com

पटना. टैलेंट क्रिकेट लीग का आगाज जल्दी हीं पटना में होगा इसके लिए आयोजकों द्वारा सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है।। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में इस लीग का आगाज 25 मई को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा।।

IMG-20190419-WA0001 25 मई से पटना में  टैलेंट लीग होगा आगज, लिटील क्रियेर्ट्स रॉकर्स टीम घोषित

आयोजन सचिव वर्षा शर्मा ने बताया कि चुनाव की वजह से हमें इस लीग को शुरू कराने में देरी हुई है. लेकिन यह सभी टीमों के लिए अच्छा भी रहा, क्योंकि सभी टीमों को अपने खिलाड़ियों को तैयार करने का मौका मिल जायेगा.

IMG-20190515-WA0030 25 मई से पटना में  टैलेंट लीग होगा आगज, लिटील क्रियेर्ट्स रॉकर्स टीम घोषित


आयोजन अध्यक्ष धीरज कुमार ने बुधवार को लिटील क्रियेर्ट्स रॉकर्स टीम के खिलाड़ियों के नाम घोषित किये, जो इस प्रकार हैं- सचिन (कप्तान), संदीप, अजीत, अंकित, सूरज गुप्ता, प्रतिक (विकेटकीपर), हर्ष रॉय, नीतीश, हर्ष राज, सत्यम, फैयाज, ओमकार, अवधेश, लावण्या राज, आकाश दिव्यिम.।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here