Khelbihar.com

भारत ए महिला टीम इस साल दिसंबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को बताया कि बीसीसीआई के साथ हर साल दोनों देशों की ए टीमों के बीच सीरीज आयोजित करने के समझोते के तहत यह सीरीज आयोजित की जा रही है।

इस कड़ी में पिछली सीरीज अक्टूबर 2018 में कराई गई थी। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ए ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था।

इस दौरे पर भारत ए टीम तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी। यह मुकाबले 12 दिसंबर से ब्रिस्बेन और गोल्ड कोस्ट में खेले जाएंगे। ब्रिस्बेन में इन टीमों के बीच 12, 14 और 16 दिसंबर को तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इनके बीच 19, 21 और 23 दिसंबर को गोल्ड कोस्ट में तीन टी20 मैच खेले जाएंगे।

ऑस्ट्रेलिया महिला हाई परफॉर्मेंस मैनेजर शॉन फ्लेगलेर ने कहा, युवा प्रतिभाएं खोजने की दिशा में भारत ए टीम का यह दौरा महत्वपूर्ण साबित होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here