Khelbihar.com

पटना।। तीन टीमों के बीच दूसरे फाइनलिस्ट की होड़ है रणधीर वर्मा अंडर – 19 क्रिकेट में तीन टीमो के बीच टकराव कौन पहुचेगा फाइनल में कुछ कहा नही जा सकता है शुक्रवार को खेले गए मैच में गया ने मुज़्ज़फरपुर को हराया जिससे मेजबान खगड़िया टीम फ़ाइनल में पहुच गयी ।।

अब यह देखना है कि आज के मुकाबले में कौन जीतेगा ।। आज का मैच गया कि टीम अगर सिवान को हरा दी तो इसके भी मुज़्ज़फरपुर जितने अंक हो जाएंगे। ऐसे में रन रेट के आधार पर टीम फाइनल में प्रवेश करेगी।।लीग का अंतिम मुकाबला सिवान और खगड़िया के बीच होगा ।


पॉइंट टेबल :-खगड़िया 3 मैच में 3 जीत कुल 6 अंक।। मुज़्ज़फरपुर 4 मैच 2 जीत 4 अंक।। गया 3 मैच 1 जीत 2 अंक।।सिवान 2 मैच 1 जीत 2 अंक।।नालंदा 4 मैच 1 जीत 2 अंक।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here