Khelbihar.Com

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहा है। इस बीच आईसीसी ने वर्ल्ड कप का ऑफिशियल सॉन्ग रिलीज कर दिया है। वर्ल्ड कप 2019 के ऑफशियल सॉन्ग ‘स्टैंड बाई’ का वीडियो शुक्रवार को आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया।

वर्ल्ड कप के इस ऑफिशियल सॉन्ग को लोरिन और ब्रिटेन के सबसे सफल व प्रभावी ‘रूडिमेंटल’ बैंड ने तैयार किया है। इस सॉन्ग को 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के दौरान मैदानों और शहर में होने वाले वर्ल्ड कप से जुड़े कार्यक्रमों में बजाया जायेगा। आईसीसी मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, यह सॉन्ग “यूनाइटेड किंगडम की सांस्कृतिक विविधता के जश्न को पेश करता है”।

देखिये वीडियो:-

वर्ल्ड कप के ऑफिशियल सॉन्ग को यूट्यूब पर फैंस का कुछ खास रिएक्शन नहीं मिल पाया है। रिलीज के 2 घंटे के भीतर इस सॉन्ग को महज 7500 लोगों ने देखा है। यूट्यूब पर कमेंट बॉक्स में कई लोग इस सॉन्ग की आलोचना भी कर रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here