अनिल कुंबले ने सभी टीमों को दी इस टीम से सावधान रहने की चेतावनी !कमल है यह टीम

0

Khelbihar.Com

भारतीय क्रिकेट के सफलतम स्पिनर्स में से एक अनिल कुंबले का मानना है कि आगामी विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम कई टीमों को चौंका सकती है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तेजी से उत्थान की ओर बढ़ रही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को साल 2009 में वनडे टीम का दर्जा मिला था।

इसके बाद से ही इस युवा टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। कुंबले का मानना है कि सभी टीमों को इस टीम से बचकर रहना होगा। अगर इस टीम को हल्के में लिया गया तो दूसरी टीमों को भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

महान स्पिनर कुंबले ने क्रिकेट नेक्सट के हवाले से कहा, ‘इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप में अफगानिस्तान को हल्के में लेना किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। अफगानिस्तान की टीम एशिया कप में दूसरी बेस्ट टीम थी।

इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को भी कड़ी टक्कर दी थी। इस टीम के कई खिलाड़ी अलग-अलग टी-20 लीग में खेलते हैं जिसका फायदा इस टीम को मिल रहा है। राशिद खान इस टीम के हीरो हैं और नबी ऑलराउंडर के रूप में जबरदस्त फॉर्म में हैं। इस टीम में मुजीब-उर-रहमान और कई शानदार खिलाड़ी हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here