Khelbihar.com

खगड़िया।। खगड़िया के गोशाला रोड स्थित एक विवाह भवन में चल रहे 10वीं खगड़िया जिला शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को शह व मात का यह खेल काफी रोमांचक रहा। दूसरे दिन तीसरे व चौथे चक्र के खेल के बाद अंडर-15 वर्ग में प्रशांत सिंह व शुभम कुमार अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर रहे।


वहीं शीर्ष पांच में चल रही इशु प्रेरणा को माधव यशवंत ने ड्रा खेलने पर मजबूर किया। सुमित सुमन ने राम प्रवेश को ड्रा पर रोक लिया। अनुभव झा और सत्यम कुमार के बीच कड़े मुकाबले में ड्रा खेलकर शीर्ष स्थान पर कायम हैं।

दो चक्रों के खेल की समाप्ति पर अंडर-15 वर्ग में प्रशांत सिंह (4) ने राहुल कुमार (3) को हराया। शुभम कुमार (4) ने अखिल बजाज (2) को, हर्षित किशोर (3) ने वेदप्रकाश (2) को, कल्याणी (3) ने लकी लक्ष्य (2) को हराया। वहीं माधव यशवंत (2़5) व ईशु प्रेरणा (2़5) के बीच मैच ड्रा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here