क्या सैंडिस कंपाउंड मैदान को रणजी कैम्प के लिए तैयार किया जा रहा है?क्लिक कर देखे।।

0

Khelbihar.com

भागलपुर।। सैंडिस कंपाउंड मैदान भागलपुर जिसमे हाल ही में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का सबसे बड़ी टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी का सुपर लीग का आयोजन भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के देख-रेख में हुआ था ।।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बीसीए आनेवाले दिसम्बर तक सैंडिस मैदान में रणजी प्लयेर का कैम्प लगाने जा रही है ,इसलिए इसकी तैयारी जोरो से चल रही है सैंडिस ग्राउंड में घास उगाए जा रहे है ।।

खेलबिहार न्यूज़ रिपोर्टर भागलपुर के राहुल यादव ने एक वीडियो मंगलवार को सैंडिस ग्राउंड से भेजा और उन्होंने बताया कि कैसी तैयारी चल रही ग्राउंड को एक अच्छे स्तर का बनाने का ,उन्होंने यह भी कहा कि आनेवाले दिनों में यहां पर रणजी कैम्प भी लगाए जा सकते है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here