टैलेंट क्रिकेट लीग के 16 टीमों को चार पूलों में बाटा गया,देखे अपना टीम

0

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देश में होनेवाली टैलेंट क्रिकेट लीग के लिए सभी टीमों का पूल विभाजन कर दिया गया ,आयोजन सचिव वर्षा शर्मा ने बताया कि 16 टीमों को चार पूलों में रखा गया है।।

आपको बता दे कि क्रिकेट लीग अंडर-16 के लिए पूरे बिहार में ट्रायल आयोजित कर 16 टीमों के लिए चयन किया गया इसी को चार पूल में विभाजित कर दिया गया है ,टैलेंट क्रिकेट लीग अंडर-16 बिहार में गांव और अर्दशहरी क्षेत्रों में छुपे टैलेंट को राज्यस्तरीय पटल तक पहुचना है।


सभी पूल इस प्राकर हैं :

पूल ए : शेखपुरा हिल्स स्टार, पटना पैंथर, कैंब्रिज किंग्स, नालंदा वॉरियर्स.

पूल बी : शेरशाह हॉक्स, दानापुर बूस्टर, कंकड़बाग चैंपियंस, लिटिल क्रिएटर्स रॉकर्स.

पूल सी : एक रसोई रेंजर्स, जेनिथ हीरोज, बॉस्को चैंप्स, सुमित एंड शर्मा नवाब.

पूल डी : नियो फिटनेस मास्टर, वीर कुंवर सिंह टाइगर्स, पाटलिपुत्र थंडर, करबिगहिया स्ट्राइकर्स.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here