ईस्ट चम्पारण अंडर-23 टीम में हुआ बदलाव,देखे किसको मिली टीम में जगह

0

Khelbihar.com

मोतिहारी।। ईस्ट चम्पारण जिला क्रिकेट संघ दुआरा जिला अंडर-23 टीम बनाने के लिए 19 मई को ट्रायल आयोजित किया था।जिसमें जिले में सभी अंडर-23 खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने दिया गया जिसमें से 15 सदस्य जिला अंडर-23 टीम का चयन किया गया। अब मंगलवार को जो 15 सदस्य टीम की घोषणा की गई थी ।।

अब उसमें कुछ बदलब किये गए है इसकी जानकारी संघ के ग्रुप में दी गयी जिसमे कहा गया की अभय सिंह को तकनीकी कारण से चयन सूची से बाहर किया जा रहा है अतः सेलेक्टर ने सर्वसम्मति से स्टैंड वाय के सूरज यति को वेस्ट जोन ट्रायल हेतु 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया है।

अंडर-23 जिला टीम इस प्रकार है:– आफताब आलम,अनुपम कुमार,ज़हरिधिन,वरुण पटेल,वीरेंद्र कुमार,हरि हुड्डा,विकाश कुमार,अफ्फान गनी,ए. रहमान,विपिन कुमार,सूरज यति,मुकेश कुमार,अंकुल कुमार,राहुल कुमार,और आशुतोष कुमार।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here