विश्व ?कप के लिए इंग्लैंड टीम ने लॉन्च की नई ?यूनिफॉर्म,क्लिक कर देखे।।

0

Khelbihar.com

लंदन।। इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए अपनी यूनिफॉर्म में बदलाव किया है इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम विश्व कप में पुरानी यादों को सहेजे हुए नजर आएगी। दरअसल, अब तक एक भी विश्व कप खिताब नहीं जी सकी इंग्लैंड की नई यूनिफॉर्म 1992 विश्व कप की तरह है। हालांकि, यूनिफॉर्म के कलर में थोड़ा फर्क है लेकिन पैटर्न ठीक 1992 विश्व कप जैसा है।

D7HH9yBWwAI1suw-1024x768 विश्व ?कप के लिए इंग्लैंड टीम ने लॉन्च की नई ?यूनिफॉर्म,क्लिक कर देखे।।

यूनिफॉर्म लॉन्च के अवसर पर कप्तान मॉर्गन ने उम्मीद जताई कि इंग्लैंड घरेलू जमीन पर खिताब जीतने के लिए दबाव का सही तरीके से सामना कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम इस समय सबसे अच्छी स्थिति में हैं। यह एक बड़ा अवसर है। हम अपना खेल दिखाने के लिए तैयार हैं और वैसा ही खेल जारी रखेंगे जैसा हमने पिछले चार सालों में खेला है।

विश्व कप के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन,लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंस, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here