वर्ल्डकप 2019 में महेंद्रसिंह धोनी को पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए:-सचिन

0

Khelbihar.com

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट में चौथे क्रम पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसे लेकर अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है। इस बीच मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कहा कि महेंद्रसिंह धोनी को पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि धोनी को चौथे क्रम पर उतारा जाना चाहिए लेकिन उनकी इस राय से तेंडुलकर सहमत नहीं है। उन्होंने कहा, रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद तीसरे क्रम पर कप्तान विराट कोहली उतरेंगे। चौथे क्रम पर किसी को भी उतारा जा सकता है ।।

धोनी को पांचवें क्रम पर ही रखना चाहिए। वे इस क्रम पर उम्दा बल्लेबाजी करते रहे हैं और उनके बाद हार्दिक पांड्या का नंबर है। धोनी क्रीज पर समय गुजारकर मैच को अंत तक ले जा सकते हैं, जहां वे हार्दिक पांड्या के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here