बीसीए ने अगले सीजन के लिए चयन समिति सहित अन्य कमेटियों में किए बदलाव। देखे कौन क्या बने।।

0

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन का शनिवार के एजीएम बैठक में हुई बहुत से अहम फैसला जिसमे आपको बता दे कि बीसीए के लोकपाल को हटाया गया। बीसीसीआई के अगले सिजन के लिए बीसीए ने अपने चयन समिति सहित अन्य कमेटियों का गठन कर लिया है। इस मे बहुुुत से बदलाव किए गए है ।।

मेंस सेलेक्शन कमेटी में जीशान अली और संजीव कुमार हैं। जूनियर सेलेक्शन कमेटी में तारिक उर रहमान, राजीव रंजन और अनंत प्रकाश हैं। वीमेंस सेलेक्शन कमेटी में सूरज नारायण लाल, शिखा सोनिया और लवली राज को रखा रखा है तथा टूर्नामेंट कमेटी में राजेश कुमार सिंह, मनीष कुमार, ज्ञानेश्वर गौतम, संजय कुमार सिंह, हरिओम झा हैं।

अंपायर कमेटी एलपी वर्मा, आशीष कुमार वर्मा और मिथिलेश कुमार हैं। टैलेंट सर्च कमेटी में अशोक तालपात्रा, देवकीनंदन दास, अशोक पाहूजा को रखा गया है। मीडिया कमेटी में संजीव कुमार मिश्रा और संतोष झा को रखा गया है।टूर, फिक्चर एंड टेक्निकल कमेटी में मनोज कुमार, बीके नारायण चून्नू, संजय कुमार मंटू, रितेश कुमार और ओम प्रकाश जायसवाल हैं। लीगल कमेटी में सत्यवीर भारती और संजय कुमार सिन्हा मन्नू को रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here