मुंगेर टीम अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता में फरदा को हरा बना चैंपियन।।

0

Khelbihar.com

मुंगेर।। न्यू मुंगेर जिला कबड्डी संघ की ओर से जे बी एस सी ग्राउंड बड़ी आशिकपुर ,साईं मंदिर ,जमालपुर के समीप एक दिवसीय अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि- वार्ड परिषद -उमेश राम , बब्लू पासवान, विनोद ताती, अजय गोस्वामी, मनोज कुमार मोनू ,अमित, नागेन्द्र यादव ,अजय यादव, आनंद कुमार मंडल,बल्लू सिंह ,मनमोहन सिंह मौजूद थे।

अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम लीग मैच धरारा और तारापुर के बीच खेला गया। जिनमें धरारा की टीम विजय हुई। इस प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच बड़ी आशिकपुर और सरस्वती विद्या मंदिर के बीच खेला गया। जिनमें बड़ी आशिकपुर की टीम विजय हुई। इस प्रतियोगिता का तीसरा मैच मुंगेर और बड़ी आशीकपुर (B) के बीच खेला गया। जिनमें मुंगेर की टीम विजय हुई।और इस प्रतियोगिता का चौथा लीग मैच फरदा और दौलतपुर के बीच खेला गया। जिसमें फरदा की टीम विजय हुई।

IMG-20190525-WA0039-1024x768 मुंगेर टीम अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता में फरदा को हरा बना चैंपियन।।


जे बी एस सी ग्राउंड में अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाइनल मैच मुंगेर और धरारा के बीच खेला गया। जिसमें मुंगेर की टीम विजय हुई। और दूसरा सेमीफाइनल मैच बड़ी आशिकपुर और फरदा के बीच खेला गया। जिसमें फरदा की टीम विजय हुई।

इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मुंगेर और फरदा के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में मुंगेर के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। रेडिंग में सौरव और सुमित, डिफेंस में सन्नी और शिव राज के बेहतर तालमेल के कारण मुंगेर टीम ने फरदा टीम को हराकर विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।।


इस अंतर जिला कबड्डी प्रतियोगिता कराने में न्यू मुंगेर जिला कबड्डी संघ के सचिव- कुमार कुन्दन सह-सचिव-रवि कांत शास्त्री का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here