वर्ल्‍ड कप 2019: हेलमेट पर गेंद लगने से शिखर धवन हुए चोटिल, मुंह से निकल आया खून

0

Khelbihar.com

लंदन।। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगा. मैच से पहले अभ्यास मैच के दौरान टीम इंडिया के सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन चोटिल हो गए.

बैटिंग कोच संजय बांगड़ उन्‍हें अभ्‍यास करा रहे थे तभी एक शॉर्ट पिच तेजी से उठी और धवन के हेलमेट पर जाकर लगी. वे काफी दर्द में नजर आए. इसके चलते उन्‍हें नेट प्रेक्टिस से हटना पड़ा. वे तुरंत फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के पास गए और उनसे उपचार कराया.

गेंद धवन के जबड़े पर जाकर लगी जिससे उनके होठों से हल्‍का सा खून भी निकल आया. हालांकि चोट गंभीर नहीं थी और कुछ देर बाद हंसते-हंसते मैदान से बाहर जाते नजर आए. खबरों के अनुसार धवन फिट हैं और वे शनिवार को प्रेक्टिस मैच खेल सकते हैं. उनके साथ ही टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली और दिग्‍गज एमएस धोनी ने भी अभ्यास किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here